करीब छह महीने के लम्बे इंतजार करने के बाद नोकिया को टेलीकॉम इंडस्ट्री के बेहतरीन प्रबंध निदेशक मिले हैं। टेलीकॉम में तकनीकी व सामरिक पृष्ठभूमि पर मजबूत पकड़ वाले पी. बालाजी ने नोकिया में बतौर उपाध्यक्ष व प्रबंध निदेशक जॉईनिंग ले ली है। बालाजी बिजनेस मैनेजमेंट, लोगों के साथ जुड़ाव, ग्राहक सेवा और सरकारी संबंधों को लेकर खासे पहचाने जाते रहे हैं।
नोकिया के बाजार में 32.2 फीसदी गिरावट के बाद कंपनी ऐसे व्यक्ति की तलाश में थी, जो लगातार गिरते व्यापार को संभाल सके। बाजाली को इसी उद्देश्य से नोकिया लाया गया है। फिलहाल बालाजी के सामने कंपनी को स्मार्टफोन सेगमेंट में स्थापित करने और सैमसंग को टक्कर देने के लिए अच्छी कवायद करनी होगी। पी. बालाजी नोकिया में विशेश रूप से मोबाइल फोन और समार्ट डिवाइस बिजनस संभालेंगे। बालाजी नोकिया में आने से पहले प्रबंध निदेशक सोनी एरिक्सन मोबाइल कम्यूनिकेशन इंडिया प्रा. लि. में सेवाएं दे रहे थे। बालाजी आईआईटी रूडकी से इलेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग में पासआउट हैं और उन्होंने आईआईएम अहमदाबाद से प्रबंधन कोर्स किया है। बालाजी को टेलीकॉम और आईटी जगत में 22 वर्षों का अनुभव है।
0 comments:
Post a Comment