तमिलनाडु में पांच वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के तबादले


सरकार ने पांच वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को इधर-उधर किया है। एक ताजा आदेश के बाद पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के सचिव वे.के. जेयाकोडी का तबादला कर डिपार्टमेंट फॉर द वेलफेयर ऑफ डिफरेंट्ली एबलिड पर्सनस विभाग में सचिव व राज्य आयुक्त का जिम्मा सौंपा है।
रेवेन्यू एडमिनिस्टे्रशन के सचिव व आयुक्त के. ग्नांदेशकन का भी तबादला करके उन्हें रेवेन्यू सेक्रेटरी का पद दिया गया है। इससे पहले इस पद पर रमेश्रम मिश्रा तैनात थे, जिन्हें पर्यटन एवं संस्कृति विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। अन्ना इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड डायरेक्टर जनरल ऑफ टे्रनिंग के सचिव और निदेशक हेमन्त कुमार सिन्हा का भी तबादला करके तमिलनाडु पर्यटन विकास निगम में प्रबंध निदेशक का पद सौंपा गया है। इस पद पर सिन्हा से पहले राजेश लाखोनी तैनात थे। लाखोनी का भी तबादला कर दिया गया है। उन्हें अब तमिलनाडु वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन का प्रबंध निदेशक बना दिया गया है। यह पद अब तक एम.पी. निर्मला के पास अतिरिक्त कार्यभार के तौर पर था।
Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment