सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी की ओर से 16-17 जुलाई को हैदराबाद स्थित अकादमी कैंपस में री-यूनियन सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है।
ताजा जानकारी में पता चला है कि इस सेमिनार में केवल 1982 (35 आरआर) बैच के अधिकारियों को ही शामिल किया जा रहा है। साथ ही ऐसे अधिकारी जिन्हें बैच तो 1982 अलॉट हुआ था, लेकिन उन्होंने ट्रेनिंग किसी और बैच में की थी, इस री-यूनियन सेमिनार में शामिल नहीं हो पाएंगे। इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य तीस सालों से पुलिस सेवा में अनुभव ले चुके अधिकारियों को एक-दूसरे के अनुभव से रूबरू करवाना है। जिससे उनके कामकाज, तरीके, प्रबंधन इत्यादि के बारे में अधिकारियों को जानने-समझने का अवसर मिल सके। इस संबंध में अकादमी की ओर से सभी प्रदेशों के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, सभी सी.पी.ओ. के प्रमुख सहित चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता पुलिस कमिशनर को अकादमी की ओर से सूचना भिजवाई जा चुकी है। साथ ही ऐसे अधिकारियों को भी सूचित किया गया है, जो इस बैच से ताल्लुक तो रखते हैं, लेकिन प्रतिनियुक्ति के आधार पर किसी दूसरे विभाग में तैनात हैं।
0 comments:
Post a Comment