अपने कामकाज की अनूठी शैली, त्वरित निर्णय क्षमता और पारदर्शिता की वजह से मध्य प्रदेश काडर के युवा आईएएस अधिकारियों में खास जगह बना चुके डॉ. संजय को जल्द नई जिम्मेदारी मिल सकती है।
मध्य प्रदेश सरकार बीते कुछ सालों में मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए संचालक स्वास्थ्य पद पर आईएएस को लगाने का फैसला कर चुकी है। सरकार की पूरी कोशिश है कि इस पद पर पेशे से डॉक्टर आईएएस को ही लगाया जाए। ऐसे में डॉ. संजय सरकार के सामने चुनिंदा विकल्पों में सबसे ऊपर हैं। हालांकि इस पद के लिए फिलहाल वित्त और सामान्य प्रशासन विभाग से अनुमति नहीं मिली है। इसके लिए सरकार प्रोसेस कर रही है।
0 comments:
Post a Comment