महाराष्ट्र काडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुब्रत राठो ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्त के लिए आवेदन किया है। सुब्रत देश के उन चुनिंदा अधिकारियों में शामिल हैं, जिन्होंने वीआरएस के लिए आवेदन किया है।
सुब्रत 1986 में भारतीय प्रशासनिक सेवाओं में चयनित होकर महाराष्ट्र काडर में आए। सुब्रत लातूर, नांदेड, बुलधाना और गाडचिलोरी जिलों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वे महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश के लिए निर्यात प्रोत्साहन को लेकर भी बेहतरीन सेवाएं दे चुके हैं। साथ ही उन्होंने फॉरेन टे्रड, मुंबई में बतौर महानिदेशक भी सेवाएं दी हैं। मुंबई में अतिरिक्त निगम आयुक्त सहित एमईएसबी होल्डिंग कंपनी लिमिटेड में भी सुब्रत ने बतौर प्रबंध निदेशक सेवाएं दी हैं। सुब्रत जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर स्नातकोत्तर डिग्रीधारी आईएएस हैं।
0 comments:
Post a Comment