सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) में बीते 24 घंटों में जबरदस्त हलचल मची है। सरकार के आदेश के बाद सीबीआई के 10 अफसरों के तत्काल प्रभाव से तबादले कर दिए गए हैं।
इन तबादलों में मुंबई-1 जोन से आईपीएस ऋषिराज सिंह का तबादला कर मुंबई-2 जोन में तैनात किया गया है। इसी क्रम में केश्व कुमार का तबादला टीएफसी जोन से मुंबई-1 जोन में ऋषिराज की जगह किया गया है। आर.पी. अग्रवाल को एससी जोन से तलाबला कर उत्तर-पूर्व जोन में लगाया गया है। सतीश गोलछा गो डीआईजी, एसी-2 को अब एससी जोन, नई दिल्ली तैनात किया गया है। इन तबादलों में डॉ. एम.एम. ओबेरॉय, डीआईजी, ईओ-1 एण्ड आईपीसीयू को तबादला कर मुख्यालय के टीएफसी में डीडी (आईपीसीयू) का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। एच. नोंगपुल को डीआईजी, सीबीआई गोहाटी से अब तबादला कर शिलॉन्ग भेज दिया गया है। एस.के.भट्ट को एसी-2, सीबीआई, नई दिल्ली लगाया गया है। रविकांत को भी एसपी ईओ-1, सीबीआई, नई दिल्ली से तबादला कर एचओबी, सीबीआई, ईओ-1, नई दिल्ली की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन तबादलों में एकमात्र महिला अधिकारी सोनल अग्निहोत्री को एसपी, एससीबी, कोलकाता से तबादला कर एसपी, एसीबी, कोलकाता की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रंजन बिस्वास का भी तबादला कर दिया गया है। रंजन अब तक एसपी, एसीबी, शिलॉन्ग के पद पर सेवाएं दे रहे थे, अब वे एसपी, एससीबी, कोलकाता की जिम्मेदारी संभालेंगे।
0 comments:
Post a Comment