7 आईएएस और 17 एचएएस अधिकारियों के तबादले


हिमाचल सरकार ने एक आदेश जारी करते हुए री-शफल के तहत जमकर तबादले किए हैं। इस आदेश के तेहत सरकार ने 7 आईएएस अधिकारियों और 17 राज्य सेवा अधिकारियों को इधर-उधर कर दिया है।
इस आदेश के तहत सरकार ने अतिरिक्त मुख्य सचिव (कृषि) पी. मित्रा को फिशनरीज डिपार्टमेंट का चार्ज दिया गया है। साथ ही यूथ सर्विस एण्ड स्पोट्र्स के प्रिंसिपल सेक्रेटरी वी.सी. पारखा के पास उद्यानिकी विभाग का अतिरिक्त जिम्मा है, अब सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता का भी अतिरिक्त चार्ज संभालेंगे। होम एण्ड विजिलेंस के प्रमुख सचिव पी.सी. धीमन के पास सूचन प्रौद्योगिकी विभाग का अतिरिक्त चार्ज पहले से ही था, अब प्रिंसिपल रेसिडेंट कमिशनर, हिमाचल सरकार का पद भी देखेंगे। शिक्षा विभाग में सचिव के. संजय मूर्ती के पास भी तकनीकी शिक्षा का अतिरिक्त कार्यभार रहेगा। ओंकार चन्द शर्मा के पास सिंचाई और पब्लिक हैल्थ डिपार्टमेंट का चार्ज पहले से ही है, उन्हें अब ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट का भी चार्ज सौंपा गया है। सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार आर.डी. नजीम के पास पहले से ही निदेशक ऊर्जा का चार्ज है, अब हिमाचल प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का पदभार भी संभालेंगे। इसी आदेश के तहत बलबीर तेगता, संजय शर्मा, विनय कुमार, कै. रमन कुमार शर्मा, राजेश कुमार, सतीश कुमार, डॉ. मधु चौधरी, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सहित बच्चन सिंह को भी इस री-शफल के तहत इधर-उधर किया गया है।
Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment