राजस्थान काडर में स्टे्रंथ को लेकर कवायद लम्बी चलने वाली है। अधिकारियों की कमी से जूझते काडर से आधा दर्जन अधिकारियों की सेवानिवृत्ति के बाद यह मामला और खिंचने वाला है।
केन्द्र सरकार के आंकड़ों को टटोलें, तो काडर में कुल 110 आईएएस अधिकारियों के पद रिक्त चल रहे हैं। ऐसे में काडर के अधिकारी मीनाक्षी हूजा, अंशु वैश्य, अतुल शर्मा, डॉ. राजेन्द्र भानावत, करण सिंह राठौड़ और आर.के. जैन सेवानिवृत्ती सरकार पर भार डालेगी। गौरतलब है कुई अधिकारी ऐसे भी हैं जो अधिकारियों की कमी के चलते अतिरिक्त कार्यभार को भी संभाल रहे हैं।
0 comments:
Post a Comment