ज्ञानाराम अध्यक्ष, पंकज ओझा बने आरएएस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष


जयपुर। आरएएस एसोसिएशन के वार्षिक अधिवेशन 2012 को लेकर आज रवीन्द्र रंगमंच पर प्रदेशभर से करीब 350 आरएएस अधिकारी कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अधिवेशन में कार्यकारिणी के तीन पदों पर निर्वाचन हुए। इनमें अध्यक्ष पद के लिए ज्ञानाराम चौधरी को निर्विरोध चुना गया। उपाध्यक्ष पद के लिए  सहायक निदेशक, एचसीएम रीपा, ओटीएस पंकज ओझा को नॉमिनेट किया गया। साथ ही साथ महासचिव पद के लिए राज्य सेवा अधिकारी सत्यप्रकाश बसवाला को चुना गया। 
कार्यकारिणी के शेष पदों के लिए सोमवार को बैठक होगी, जिसमें बाकी के नाम तय किए जाएंगे। 
Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment