प्रोबेशनरी आईपीएस हुए आमिर खान के दीवाने


हैदराबाद। बीते दिनों आमिर खान की सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस अकादमी में एंट्री क्या हुई, प्रोबेशनरी अफसरों पर से आमिर का खुमार उतर ही नहीं रहा है।
आमिर ताजा बैच के प्रोबेशनरी पुलिस अधिकारियों से मिलने नेशनल पुलिस अकादमी पहुंचे, तो अफसरों का जमावड़ा लग गया। इस पूरे माहौल में आलम यह था कि प्रोबेशनरी अफसर आमिर के ऑटोग्राफ लेते नजर आए। इस अवसर पर आमिर ने अकादमी के अफसरों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें जिंदगी को अपनी शर्तांे पर जीना चाहिए। इस मौके पर आमिर की सरफरोश फिल्म में एसीपी चौहान की भूमिका को भी याद किया गया और इस रोल को प्रेरणास्पद बताया गया। इस मौके पर अकादमी के निदेशक वी.एन. राय सहित सभी आला अफसर मौजूद थे।
Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment