पद्मश्री आईएएस संभालेंगे यूनियन कॉमर्स सेक्रेटरी का पद


नई दिल्ली। गुजरात काडर के 1978 बैच के आईएएस अधिकारी एस.आर. राव अब यूनियन कॉमर्स सेक्रेटरी का पद संभालेंगे। सूरत नगर निगम कमिशनर पद के लिए चर्चित रह चुके राव पद्मश्री सम्मान पाने वाले उन बिरले आईएएस अधिकारियों में से हैं, जिन्हें प्रशासनिक पद पर रहकर यह सम्मान पाने का मौका मिला।
गौरतलब है कि राव के दबंग व्यक्तित्व और जबरदस्त प्रशासनिक प्रबंधन की मिसाल दी जाती है। उन्होंने सूरत की तस्वीर बदलने का काम बतौर कमीशनर किया था, जिसके लिए उन्हें आम जनता और प्रशासन का जबरदस्त समर्थन हासिल हुआ। इस पद पर राव से पहले वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राहुल खुल्लर तैनात थे, जिन्हें पिछले दिनों ट्राई का चेयरमेन बना दिया गया है। तभी से यह पद खाली चल रहा था। राव फिलहाल आंध्र प्रदेश में सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग में विशेष सचिव के पद पर काम कर रहे थे। राव शहरी विकास मंत्रालय के अलावा एटॉमिक एनर्जी विभाग के निदेशक पद का भी अनुभव रखते हैं।
Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment