गुड टच, बेड टच पर राजस्थान की 66 हजार स्कूलों के 60 लाख से ज्यादा स्कूली बच्चे 26 अगस्त को लेंगे एक साथ प्रशिक्षण।
जयपुर। सुरक्षित बचपन की मुहिम को विस्तार देते हुए स्कूल शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार और विभाग के शासन सचिव IAS Naveen Jain इतिहास रचने जा रहे हैं। विश्व में यह पहला मौका होगा जब 'गुड टच बेड टच' के प्रशिक्षण में 66 हजार स्कूलों के 60 लाख से ज्यादा स्कूली बच्चे हिस्सा लेंगे। कक्षा एक से 8 तक की श्रेणी के बच्चों को इस महत्त्वपूर्ण विषय पर प्रशिक्षित करने के लिए आईएएस नवीन जैन महायोजन को सफल बनाने में पूरी ताकत से जुटे हुए हैं। उनका बनाया प्रशिक्षण का मॉडल 'गुड टच, बेड टच' के मामले में देश में सबसे सरल, सहज और बच्चों को समझाने के लिए बेहद कारगर साबित हो रहा है। महज चार चार्ट के जरिए समझने-समझाने वाले इस महाआयोजन के लिए 1200 शिक्षकों को राज्य स्तर और कुल 66000 से ज्यादा शिक्षकों को जिला तक प्रशिक्षण दिया जा चुका है, जिसमें महिला शिक्षिकाओं को प्राथमिकता भी दी गई है।
वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज होने जा रहे इस महाआयोजन के लिए राज्य स्तर पर शिक्षकों को प्रशिक्षित करके बच्चों तक सुरक्षित बचपन का संदेश पहुंचाने के लिए आईएएस नवीन जैन और उनकी टीम दिन रात एक किए हुए हैं। प्रशिक्षण की एक सरल प्रणाली और प्रशिक्षकों की सक्षम फौज के साथ पूरे प्रदेश में जागरुकता का संचार करने की तैयारी में शिक्षा विभाग का यह महत्त्पूर्ण कदम माना जा रहा है। गौरतलब है कि आईएएस नवीन जैन अपने कामकाज और प्रबंध कौशल की वजह से राजस्थान काडर में खास पहचान रखते हैं। उनकी सक्रियता और कार्यप्रणाली न केवल राजस्थान काडर में बल्कि देशभर के आईएएस अधिकारियों के बीच उनको अलग बनाती है। आईएएस नवीन जैन इससे पहले भी तीन विश्व रिकॉर्ड स्थापित कर चुके हैं। फिलहाल इस महाआयोजन की तैयारियों में जुटे नवीन जैन कहते हैं, 'एक व्यक्ति के जीवन में बचपन बहुत मायने रखता है। इसलिए बचपन का न केवल यादगार होना जरूरी है, बल्कि सुरक्षित होना भी बेहद जरूरी है। गुड टच, बेड टच प्रोग्राम बच्चों में आत्मरक्षा का भाव, जागरुकता, वैचारिक परिपक्वता और मजबूत और सुरिक्षत बचपन के लिए बेहद उपयोगी साबित हो रहा है।' हाल में आईएएस जैन यूट्यूब लाइव के जरिए भी 45000 से ज्यादा शिक्षकों को विभाग के ऑफिशियल चैनल के प्रोग्राम बात आपकी हमारी के जरिए 'गुड टच, बेड टच' का प्रशिक्षण दे चुके हैं। यह ऑनलाइन प्रशिक्षण भी खासा चर्चा में बना हुआ है। आईएएस नवीन जैन की इस सुरक्षित बचपन टीम में स्पर्श अभियान से विक्रम सिंह राघव और प्रियंका कपूर ने विभिन्न सत्रों के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान करते हुए नई ऊर्जा डालने का काम किया है।
राजस्थान सरकार स्कूलों में हर शनिवार को नो बैग डे के रूप में मनाती है और स्कूली बच्चों के साथ विभिन्न आयोजनों के जरिए बचपन को निखारने का प्रयास कर रही है। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इस महायोजन के बाद चार स्लाइड वाली यह सूचना बड़े-बड़े बैनर्स के जरिए सभी स्कूलों में बच्चों के लिए चस्पा भी की जाएगी, ताकि स्कूल में बच्चा बार-बार उसे देख-समझ सके। साथ ही साथ इस आयोजन के बाद इसी शिक्षा सत्र में यह प्रशिक्षण तीन और बार बच्चों को दिया जाना प्रस्तावित है। शनिवार 26 अगस्त को होने जा रहा यह महायोजन भी नो बैग डे शृंखला में विभाग के लिए माइलस्टोन इवेंट माना जा रहा है।
0 comments:
Post a Comment