माली से सीरिया जॉइन करेंगे IFS Vijay Pandey


बमाको स्थित भारतीय दूतावास के साथियों ने आईएफएस विजय पांडेय को दी विदाई पार्टी

बमाको (माली)। पश्चिम अफ्रीकी देश माली के बमाको स्थित भारतीय दूतावास में उस वक्त हर कोई भावविभोर था, जब आईएफएस विजय पांण्डेय को विदाई दी गई। आईएफएस विजय पाण्डेय स्थानीय भारतीय दूतावास में बतौर सैकंड सैके्रटरी सेवाएं दे रहे थे।

हाल ही आईएफएस पाण्डेय को नई जिम्मेदारी के तहत सीरिया भेजे जाने के आदेश जारी हुए हैं। सीरिया की राजधानी डमैस्कस स्थित भारतीय दूतावास में पाण्डेय आगे की सेवाएं देंगे। फिलहाल बमाको स्थित भारतीय दूतावास में पाण्डेय की तीन साल की सेवाओं की सराहना करते हुए सभी साथियों ने उन्हें सीरिया में नई जिम्मेदारी संभालने के लिए बधाईयां दी हैं। विजय 2017 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी हैं और विदेश सेवा में आने से पहले चेन्नई और बंगलुरू में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर सेवाएं दे चुके हैं। विजय अपने कामकाज और बेहद सरल व्यवहार की वजह से खास पहचाने जाते हैं। 

Share on Google Plus

Publisher

0 comments:

Post a Comment