देहरादून। प्रदेश के पुलिस मुखिया और बेहद सरल मिजाज के IPS अधिकारी Ashok Kumar की मोस्ट अवेटेड पुस्तक Cyber Encounters रिलीज हो गई है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पुस्तक को अमेजन पर सरल कर दिया गया है। इस पुस्तक में अशोक कुमार के साथ उनके सह लेखक ओम प्रकाश मानोचा भी हैं, जो DRDO में वैज्ञानिक रह चुके हैं। ओम प्रकाश लेखक और फिटनेस मोटिवेटर भी हैं।
अपनी पुस्तक Cyber Encounters की जानकारी साझा करते हुए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि पुस्तक में साइबर क्राइम से संबंधित 12 रोचक कहानियों का समावेश किया गया है। यह पुस्तक न केवल साइबर अपराधों को लेकर जन-जागरुकता में अहम भूमिका निभाएगी, बल्कि पुलिस महकमे में सेवाएं दे रहे साथियों के लिए भी उपयोगी साबित होगी। पेंगुइन रैंडम हाउस द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक की प्रस्तावना सुपर स्टार अमिताभ बच्चन द्वारा लिखी गई है।
को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें - https://amzn.to/3ZwsPWx
0 comments:
Post a Comment