उमा माहेश्वरा राव रेलवे बोर्ड में निदेशक, विजिलेंस की जिम्मेदारी


दिल्ली। भारतीय रेलवे के फुल टाइम बोर्ड मैंबर उमा माहेश्वरा राव को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। रेलवे बोर्ड में ही निदेशक, विजिलेंस (ट्रेफिक) का पद्भार राव को सौंपा गया है। गौरतलब है कि राव इंडियन रेलवे टे्रफिक सर्विसेज के वरिष्ठ अधिकारी हैं।

प्रशासन और प्रबंधन में डेढ़ दशक से ज्यादा का अनुभव रखने वाले राव जॉइंट एड्वाइजर, नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (गृह मंत्रायल) में भी सेवाएं दे चुके हैं। डीएफसीसी में जॉइंट जीएम के तौर पर राव की सेवाएं याद की जाती हैं। मूल रूप से दक्षिण रेलवे में असिस्टेंट ऑपरेशंस मैनेजर, डिविजनल कमर्शियल मैनेजर, डिविजनल ऑपरेशंस मैनेजर और सीनियर डिविजनल कमर्शियल मैनेजर जैसे पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके राव का प्रबंध कौशल खास चर्चा में रहा है। जिम्मेदारियों का निवहन, लक्ष्यों को हासिल करने की प्रबंधन कला और सक्षम टीम प्रबंधन राव के मजबूत पक्ष माने जाते रहे हैं।

Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment