IAS Kiran Soni Gupta को नेशनल अवॉर्ड


नई दिल्ली। राजस्थान काडर की वरिष्ठ IAS अधिकारी और कला की दुनिया में खास पहचान रखने वालीं Kiran Soni Gupta को 11वीं ऑल इंडिया पोट्रेट एग्जीबिशन में नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। 

गौरतलब है कि 18वीं अखिल भारतीय जल रंग प्रदर्शनी, 16वीं अखिल भारतीय पारंपरिक कला प्रदर्शनी और 11वीं अखिल भारतीय पोट्रेट प्रदर्शनी का दिल्ली में ऑल इंडिया फाइन आट्र्स एण्ड क्राफ्ट सोसायटी गैलरी में 10-22 मार्च तक प्रदर्शन किया गया है। किरण फिलहाल पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, उदयपुर में बतौर निदेशक सेवाएं दे रही हैं। कला और संस्कृति को समृद्ध करने और सांस्कृतिक विरासतों के प्रति ध्यानाकर्षित करने में सोनी खास कामयाब रही हैं। आईएएस किरण सोनी उन विरले आईएएस में शामिल हैं, जिनकी प्रशासनिक क्षमताओं के साथ-साथ कलात्मकता को पसंद करने वालों की फेहरिस्त लम्बी है। राजस्थान काडर में कई महत्त्वपूर्ण पदों पर सफलतापूर्वक जिम्मेदारियां निभा चुकीं किरण सोनी 1985 बैच की अधिकारी हैं और उनकी कूंची के रंगों से उमड़ा सृजन न केवल देशभर में खास पहचाना जाता है, बल्कि विदेशों में भी उनकी कला के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है।

Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment