जयपुर। बेटियां हमेशा अपने परिवार और विशेष कर पिता को गर्व का मौका देती हैं। बेटियों की मेहनत और उनकी लगन के आगे बड़े पद और अचीवमेंट्स को गौरवांवित होते देखा जाता रहा है। राजस्थान काडर के वरिष्ठ IAS अधिकारी Naveen Mahajan की बेटी महिका ने भी अब परिवार, समाज और काडर को गौरवांवित होने का अवसर दिया है। महिका ने नीट के रिजल्ट में एआईआर 195 रैंक हासिल की है, जिसके जयपुर सहित पूरे राजस्थान काडर के अधिकारियों में खुशी का माहौल है।
होनहार महिका ने शुक्रवार को जारी नीट 2020 के परिणाम में इस बड़ी सफलता के साथ अपने परिवार और जयपुर को चर्चा में ला दिया है। दसवीं में 93 प्रतिशत और 12वीं में 96.5 प्रतिशत अंक हासिल कर चुकी महिका का शुरू से लक्ष्य मेडिकल में जाने का रहा। अब महिका मौलाना आजाद मेडिकल या एम्स में प्रवेश लेकर बायोटेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के साथ अपना करियर प्लान करना चाह रही हैं। महिका के मुताबिक, 'हमारे परिवार में ज्यादातर लोग डॉक्टर हैं। इसलिए घर में मेडिकल फील्ड को लेकर शुरू से माहौल रहा है। लॉकडाउन में ऑनलाइन और पहले ऑफलाइन क्लासेज में मेरी तैयारी अच्छी रही और मम्मी-पापा ने पूरा साथ दिया, जिसकी वजह से यह सफलता मिली है।'
इधर महिका के पिता और राजस्थान काडर के सुपर फाइन IAS अधिकारी Naveen Mahajan भी बेटी की कामयाबी से खासे उत्साहित हैं। महाजन के मुताबिक, 'महिका शुरू से इंटेलीजेंट थी और इसका सपना डॉक्टर बनना ही था। हालांकि कोविड में क्लास और कोचिंग में डिस्टर्बेंस हुआ, लेकिन उसने बेहद संजीदगी के साथ अपनी पढ़ाई को मैनेज किया। पढ़ाई में कुशल प्रबंधन महिका की ताकत बना। कोविड की वजह से हुए अस्त-व्यस्त माहौल में भी वह अपने लक्ष्य से बिलकुल इधर-उधर नहीं हुई। डांवाडोल होने का तो सवाल ही नहीं था। ऐसे में महिका ने जो सफलता हासिल की है, उससे न केवल परिवार का बल्कि राजस्थान और हमारे पंजाब का नाम भी रौशन हुआ है। हमारे पूरे परिवार को महिका पर गर्व है।'
0 comments:
Post a Comment