लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस के शीर्ष अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने मुलाकात की है। यह मुलाकात गृह विभाग के कार्यों की समीक्षा के लिए की गई थी। लेकिन इस मुलाकात में उत्तर प्रदेश में आपराधिक गतिविधियों के आंकड़ों, अपराधियों पर पकड़ और शासन व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर चर्चाएं की गई। मुलाकात के दौरान ज्यादातर अधिकारियों की नजरें झुकी रही और उन्हें कागजों को पलटते हुए ही देखा गया।
समीक्षा बैठक में महानिदेशक पुलिस ओ.पी. सिंह ने पुलिस से जुड़े आंकड़ों और मसलों पर पक्ष रखा। उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से जारी तस्वीरों में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के साथ एडीजी और डीजी स्तर के अधिकारियों की इस बैठक में ज्यादातर अधिकारी आंकड़ों से भरे कागजों को पढ़ते ही नजर आए। इसे शासन का खौफ कहें या सरकारी प्रक्रियाएं, राजनीतिक प्रभावनाएं शासन चलाने वालों को हमेशा प्रभावित करती ही नजर आती रही हैं।
0 comments:
Post a Comment