सिरोही। स्थानीय पुलिस ने जोरदार सफलता हासिल करते हुए ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो पर्यटकों को लूटते थे। लम्बे समय से इस मुहिम में जुटी पुलिस ने पूरी छानबीन करने के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया है और दो की तलाश पुलिस कर रही है।
इस मामले में सिरोही पुलिस अधीक्षक लवली कटियार ने बताया कि चार जून को पर्यटक मनोज कुमार व उनके परिजनों को लूटने के बाद मुहिम और तेज की गई, जिसमें अभियुक्त सुरेश भील और भमरा को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही दो और अभियुक्तों की तलाश जारी है। कटियार के अनुसार इन दोनों लोगों से पूछताछ शुरू कर ली गई है। माना जा रहा है कि इनके संबंध कोटा, चित्तौड़ और आस-पास के पर्यटन स्थलों से जुड़े हुए हैं।
0 comments:
Post a Comment