भारतीय रेल के वरिष्ठ और महत्त्वाकांक्षी अधिकारी अरुणेन्द्र कुमार को भारतीय रेल बोर्ड में रेल मंत्रालय ने नए सदस्य के तौर पर जिम्मेदारी सौंपी है। अरुणेन्द्र बतौर रेल बोर्ड सदस्य (मैकेनिकल) जिम्मेदारी संभालेंगे।
ताजा जानकारी में पता चला है कि अरुणेन्द्र को यह जिम्मेदारी उनकी वरिष्ठता और जिम्मेदारी पूर्ण कामकाजी रवैये को देखते हुए सौंपी गई है। इस महत्त्वपूर्ण पद पर अब तक रेल्वे के ही अधिकारी केशव चन्द्र सेवाएं दे रहे थे, जो 30 अप्रेल को सेवानिवृत्त हो गए हैं।
0 comments:
Post a Comment