उड़ीसा काडर के वरिष्ठ आईएएस और 1979 बैच के अधिकारी नीलांजन सान्याल को सरकार ने नई जिम्मेदारी सौंप दी है। नीलांजन अब तक महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में बतौर विशेष सचिव सेवाएं दे रहे थे। लेकिन अब नए पद के तौर पर वे आयुष के सचिव का कामकाज संभालेंगे।
उड़ीसा काडर में कई महत्त्वपूर्ण पदों पर सेवा का अनुभव ले चुके नीलांजन ने दिल्ली में भी कई महत्त्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दी हैं। उन्होंने उपभोक्ता मामलात व खाद्य मंत्रालय सहित श्रम एवं रोजगार मंत्रालय तथा खान मंत्रालय में भी सेवाएं दी हैं। अपने मूल काडर उड़ीसा में उन्होंने उद्योग विभाग, उपभोक्ता मामलात विभाग सहित कई विभाग संभाले। अब तक सेवाओं के दौरान करीब 11 प्रशिक्षणों में भाग लेने का अनुभव रखने वाले नीलांजन ने वर्ष 1989 में 39 सप्ताह तक विदेश में भी अध्ययन किया है। इस दौरान में ब्रिटेन में रहे।
0 comments:
Post a Comment