राजस्थान में विशेष शाखा के 98 पुलिस अधिकारी सम्मानित

जयपुर। राजस्थान पुलिस की ओर से एक अहम सम्मान समारोह में राज्य के प्रतिभाशाली 98 पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर विशेष शाखा में पदस्थापित इन सभी प्रतिभाशाली अधिकारियों को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दलपत सिंह दिनकर ने सम्मानित किया।
राजस्थान पुलिस अकादमी के ऑडिटोरियम में आयोजित इस समारोह में पुलिस महकमे के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने शिरकत की जिनमें निदेशक राजस्थान पुलिस अकादमी बी.एल.सोनी सहित महानिरीक्षक पुलिस (सुरक्षा) जनार्दन शर्मा भी मौजूद रहे। समारोह में 30 पुलिस अधिकारियों को सर्वोत्तम, 39 अधिकारियों को उत्तम और 29 पुलिस अधिकारियों को उत्तम सेवा चिन्ह प्रदान किए गए।
Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment