राजस्थान काडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रेम सिंह मेहरा की सरकार ने जिम्मेदारियों में इजाफा कर दिया है। मेहरा अब तक प्रमुख शासन सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग का कामकाज संभाल रहे थे, लेकिन अब उन्हें अपने पद के साथ-साथ अतिरिक्त मुख्य सचिव, परिवहन विभाग का चार्ज भी सौंप दिया गया है।
मेहरा के साथ ही सरकार ने आईएएस ओम प्रकाश मीणा को मुख्य सचिव, पर्यावरण एवं वन विभाग पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। गौरतलब है कि 1979 बैच के आईएएस ओम प्रकाश मीणा राजस्थान सरकार के बेहद सक्रिय और चर्चित अधिकारियों में शामिल हैं। उन्होंने करीब 8 प्रशिक्षण देश में और ब्रिटेन और चीन में तीन प्रशिक्षण व अध्ययन के दौरे भी किए हैं। इसी प्रकार 1987 बैच के आईएएस प्रेम सिंह मेहरा जो मूलत: दिल्ली के निवासी हैं तीन प्रशिक्षणों में भाग ले चुके हैं।
0 comments:
Post a Comment