13 आरएएस अधिकारी इधर-उधर

राजस्थान सरकार ने एक ताजा आदेश में 13 राजस्थान प्रशासनिक सेवा अधिकारियों को इधर-उधर कर दिया है। इन अधिकारियों में बृजमोहन नोगिया जो अब तक सहायक कलक्टर एवं कार्यपालक मजिस्टे्रट (मुख्यालय) फागी, जयपुर के पद पर सेवाएं दे रहे थे, तबादले के बाद अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद-कम-अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ई.जी.एस एवं पदेन परियोजना अधिकारी (माडा), बांसवाड़ा के पद पर सेवाएं देंगे।
इसी क्रम में आरएएस विजय सिंह नाहटा को नई जिम्मेदारी के तौर पर परियोजना प्रबंधक, अनुसूचित जाति विकास निगम, प्रतापगढ़ का जिम्मा सौंपा गया है। जगदीश प्रसाद मीणा (2) को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद्, झुंझुनूं का जिम्मा सौंपा गया है। आरएएस रामनिवास जाट (2) अब प्राचार्य, एपीआरटीएस, टोंक के पद पर सेवाएं देंगे। सुरेन्द्र सिंह उदावत रजिस्ट्रार राजस्थान विश्वविद्यालय के पद पर नजर आएंगे। साथ ही निष्काम दिवाकर को संयुक्त शासन सचिव, गृह (पुलिस) विभाग, जयपुर का जिम्मा सौंपा गया है। वीना लाहोटी अब प्रतापगढ़ में मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद का पद संभालेंगी। कृष्ण कुुमार शर्मा को अतिरिक्त आयुक्त, पंचायती राज विभाग, जयपुर का पद सौंपा गया है। इसी सूची में करण सिंह-1 का भी तबादला कर दिया गया है। करण सिंह अब भू-प्रबंध अधिकारी-कम-राजस्व अपील अधिकारी, सीकर का जिम्मा संभालेंगे। आरएएस अनिल महला को उपखण्ड अधिकारी, सीकर और राजीव द्विवेदी को विशेषाधिकारी-कम-भूमि अवाप्ति अधिकारी, रतलाम-डूंगरपुर रेलवे लाइन प्रोजेक्ट, बांसवाड़ा का पद सौंपा गया है। स्नेहलता पंवार को रजिस्ट्रार, राजस्व मण्डल, अजमेर पद की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है और रामदेव सिंह अब शासन उप सचिव, गृह (अपील) विभाग, जयपुर का जिम्मा सौंपा गया है।
Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment