आईएएस निर्मलजीत सिंह कल्सी सुधारेंगे गृह मंत्रालय की छवि


भारत सरकार के गृह मंत्रालय की लगातार बिगड़ती छवि को सुधारने के लिए सरकार ने जिम्मेदार आईएएस अधिकारी के मजबूत कंधों पर भरोसा जताया है। पंजाब काडर के 1984 बैच के आईएएस निर्मलजीत सिंह कल्सी मंत्रालय की बिगड़ती छवि को सुधारने में जुटेंगे।
इस संबंध में सरकार ने एक आदेश जारी कर उन्हें मंत्रालय का अधिकृत स्पोक्सपर्सन नियुक्त कर दिया है। कल्सी फिलहाल गृह मंत्रालय में ही बतौर संयुक्त सचिव जिम्मेदारी निभा रहे हैं। कल्सी के नाम पर मुहर गृह मंत्री सुशील कुमार और गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों की हाल ही आयोजित एक बैठक में लगी। माना जा रहा है कि दिल्ली गैंगरेप मामले के बाद से लगातार मंत्रालय की छवि कमजोर ही होती चली गई। साथ ही अफजल गुरु मामले ने भी छवि को नुकसान पहुंचाया।
Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment