सरकार ने एक ताजा आदेश जारी कर तमिलनाडु काडर के ही 14 आईएएस अधिकारियों को चुनाव अधिकारी का जिम्मा सौंपा है। फिलहाल प्रदेश में तमिलनाडु स्टेट कॉपरेटिव सोसायटीज इलेक्शन कमिशन के चुनाव होने जा रहे हैं।
इस जिम्मेदारी के लिए जिन अधिकारियों को चुना गया है उनमें पी. सेठरमन, यू. सागायम, माहेसन काशीराजन, मुथुवेरियन, एम. राजेन्द्रन, टी.के. रामाचन्द्रन, मीनाक्षी राजगोपाल, एम. मुनियान्थन, हरमेन्दर सिंह, पी. पालानिसमय, वी.एम. जेवियर, एस. विजयकुमार, वी. प्रभाकरन और एम. राजशेखर शामिल हैं। इसी आदेश में सरकार ने 32 और जॉइंट रजिस्ट्रार स्तर के अधिकारियों को जिला मुख्यालयों पर ऑबजरवर नियुक्त किया है।
0 comments:
Post a Comment