आईएएस गिरिजा शंकर पटनायक उपराष्ट्रपति के सचिव


केन्द्र सरकार ने एक आदेश जारी कर 1980 बैच के आईएएस और एजीएमयूटी काडर से ताल्लुक रखने वाले वरिष्ठ अधिकारी गिरिजा शंकर पटनायक को नई जिम्मेदारी सौंप दी है।
पटनायक अब उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी के सचिव के तौर पर सेवाएं देंगे। मूलत: उड़ीसा के रहने वाले पटनायक हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृति और तमिल भाषा के अच्छे जानकार हैं। अपने मूल काडर में कई महत्त्वपूर्ण पदों पर सेवा का अनुभव ले चुके पटनायक शहरी विकास विभाग, मानव संसाधन विकास विभाग, चिकित्सा विभाग, यातायात विभाग, गृह विभाग और कृषि सरीखे विभाग में सेवाएं दे चुके हैं। दिल्ली के गलियारों में अच्छी पकड़ रखने वाले पटनायक सेंट्रल काडर में लघु एवं सूक्ष्म उद्योग मंत्रालय, गृह मंत्रालय सहित शहरी विकास मंत्रालय में भी सेवाएं दे चुके हैं। फिलहाल पटनायक 27 दिसम्बर, 12 से सेंट्रल काडर में हैं। 1996 में यूके में 52 सप्ताह रहने के अलावा 2002 में जापान में भी आयोजित कार्यशालाओं में उन्होंने भाग लिया है।
Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment