पंजाब काडर की वरिष्ठ आईएएस और 1991 बैच की अधिकारी सीमा एस. जैन को राष्ट्रपति जनगणना में श्रेष्ठ योगदान के लिए सम्मानित करेंगे।
यूके की युनिवर्सिटी ऑफ बर्मिंघम से स्नातकोत्तर सीमा को इस सम्मान (सेंसस-2011 सिल्वर मैडल) से राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी विज्ञान भवन में एक भव्य आयोजन में सम्मानित करेंगे। सीमा फिलहाल निदेशक, सेंसर ऑपरेशंस, पंजाब और संयुक्त सचिव, गृह मंत्रालय के पद का जिम्मा संभाल रही हैं। उन्हें यह सम्मान बेहतरीन गुणत्तापूर्ण कामकाज और उम्दा सेवाओं की वजह से दिया जा रहा है। बतौर निदेशक सीमा ने जनगणना की जिम्मेदारी को बेहतरीन तरीके से तो निभाया ही साथ ही समय की कामकाज को पूरी गुणवत्ता से पूरा किया, जो देशभर की जनगणना 2011 में उम्दा श्रेणी में गिना गया है। सीमा अपने काडर में शहरी विकास विभाग, यातायात विभाग, महिला एवं बाल कल्याण विभाग, कृषि विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग और संचार एवं सूचना तकनीक विभाग में भी सेवाओं का अनुभव ले चुकी हैं। सीमा ने यूके में 53 सप्ताह तक रहकर प्रबंधन की डिग्री भी ली है। साथ्थ ही कोरिया में मिड करियर कोर्स तथा जनसंख्या व आवास व्यवस्थाओं को लेकर जापान में भी कोर्स किया है।
0 comments:
Post a Comment