करीब दो सप्ताह पहले गलियारों में सुर्खियों में रहे राजस्थान काडर के वरिष्ठ आईएएस रवि माथुर ने विनिवेश विभाग में सचिव पद का जिम्मा संभाल लिया है।
माथुर की यह जिम्मेदारी करीब दो सप्ताह पहले ही तय कर दी गई थी, बस कामकाज संभालना बाकी था। रवि 1979 बैच के आईएएस हैं और फिलहाल श्रम मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के पद पर सेवाएं दे रहे हैं। माथुर ने अपने करियर की शुरुआत गंगानगर एसडीओ पद से की थी। इसके बाद उन्होंने उदयपुर, डुंगरपुर में सेवाएं देने के अलावा विज्ञान एवं तकनीकी विभाग, उद्योग, राजस्थान हैंडलूम विकास प्राधिकरण और योजना विभाग में भी सेवाओं का अनुभव लिया। यहां से उन्होंने केन्द्र का रुख किया और सीधे सैन्य मंत्रालय में डिप्युटी सेके्रटरी स्तर पर दिल्ली दरबार पहुंचे। यहां उन्होंने केमिकल एण्ड पेट्रोकेमिकल्स सहित जल मंत्रालय में भी सेवाएं दी। अपने मूल काडर में उन्होंने वापसी करते हुए विज्ञान एवं तकनीकी विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग सहित उच्च शिक्षा, राजस्थान स्टेट कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड, लघु एवं सूक्ष्म उद्योग विभाग, खादी, राजस्थान वित्त निगम और खेल एवं युवा मामलात विभाग में भी सेवाएं दी। रवि अपनी सेवाओं के दौरान 52 सप्ताह तक यूके में भी अध्ययन के सिलसिले में रह चुके हैं।
0 comments:
Post a Comment