मध्य प्रदेश काडर के पूर्व आईएएस के पुत्र अश्लील तस्वीरें भेजने पर गिरफ्तार


छोटे और बड़े पर्दे पर भाग्य आजमा रहे सनिल सोढ़ी को मुंबई पुलिस ने एक महिला को अपनी अश्लील तस्वीरें भेजने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। सनिल के पिता मध्य प्रदेश काडर में भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी रह चुके हैं।
इधर सनिल मुंबई में टीवी एक्टर के तौर पर पहचान बनाने में जुटे हुए हैं। उन्होंने जीटीवी के रिश्ते, डीडी 1 के हम, पिंटों सरीखे धारावाहिकों में काम किया है। साथ ही तब्बू और सुनिल शेट्टी के साथ हु तू तू फिल्म सहित जया बच्चन, अनुभव खेर अभिनित हजार चौरासी की मां फिल्म में भी काम कर चुके हैं।
मुंबई पुलिस ने सनिल पर धारा 509 और आईपीसी के सेक्शन 67 के सूचना प्रौद्योगिकी एक्ट के तहत कार्यवाही की है। सनिल ने शिकायतकर्ता महिला को ब्लैकबैरी मैसेंजर के जरिए अपनी अश्लील तस्वीरें पोस्ट कर दी थीं। जिसके बाद अंधेरी पुलिस ने इस मामले को दर्ज करते हुए अग्रिम कार्यवाही की। जिस महिला को अश्लील तस्वीरें भेजी गई हैं, वह एनसीपी के एक जाने-माने नेता की पत्नी हैं और सनिल से एक पार्टी में मिल चुकी हैं।
Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment