राजस्थान काडर की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी किरण सोनी गुप्ता अपनी पेंटिंग्स के लिए कला जगत में भी खास पहचान रखती हैं। उनकी कलात्मकता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि किरण की पेंटिंग्स देश-विदेश के विभिन्न मंचों पर सराही गई हैं और प्रदर्शनियों तक पहुंची हैं।
किरण सोनी गुप्ता की एक चर्चित पेंटिंग को अब फ्रांस में आयोजित होने जा रही प्रदर्शनी के लिए चुना गया है। पूजा टाइम नाम से पहचानी जाने वाली इस पेंटिंग को दुनिया के प्रतिष्ठित लूव संग्रहालय में 13 से 16 दिसम्बर तक लगने वाली वार्षिक प्रदर्शनी में डिस्प्ले के लिए रखा जाएगा। इस संग्रहालय में विश्व प्रसिद्ध पेंटिंग मोनालिसा भी रखी है। किरण के अनुसार कैनवस पर ऑइल पेंट से बनी यह पेंटिंग कला जगत की जानी-मानी संस्था सोसायटी नेशनल व्यू ऑफ आट्र्स द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में शामिल की जा रही है। इस प्रदर्शनी के लिए दुनियाभर से चयनित पेंटिंग्स को शामिल किया गया है।
0 comments:
Post a Comment