राजस्थान सरकार ने लम्बे इंतजार के बाद राज्य सेवा अधिकारियों के तबादलों की लम्बी सूची जारी की है। सरकार ने एक आदेश में 60 आरएएस अधिकारी इधर-उधर कर दिए हैं। इन अधिकारियों में करण सिंह-1, को जिला परिषद जयपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी से तबादला कर शासन उप सचिव, कार्मिक (क-3/शिकायत) विभाग में स्नेहलता पंवार के स्थान पर लगाया है।
इसी क्रम में स्नेहलता पंवार को सचिव, कार्मिक (क-3/शिकायत) विभाग से तबादला कर शासन उप सचिव, राजस्व विभाग, जयपुर में तैनाती दी गई है। आरएएस परमेश्वर लाल को आयुक्त, नगर निगम, जयपुर से तबादला कर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद जयपुर लगा दिया गया है। इसी तरह अजय पाल ज्यानी जो अब तक उपखण्ड अधिकारी, कोलायत, बीकानेर में सेवाएं दे रहे थे, अब उपखण्ड अधिकारी, श्रीकरणपुर का कामकाज संभालेंगे। कैलाश चन्द, उपखण्ड अधिकारी श्रीकरणपुर को तबादला कर उपखण्ड अधिकारी, मेड़ता, नागौर लगाया गया है। इस पद पर पहले भागीरथ सिंह मीणा कार्यरत थे, जिन्हें अब तबादला कर उपखण्ड अधिकारी, फतेहपुर लगाया गया है। फतेह मोहम्म्द खान को उपखण्ड अधिकारी, सुजानगढ़, चुरू लगाया गया है।
इस लम्बी सूची में शामिल अधिकारियों में मुकेश कुमार कायथवाल को उपखण्ड अधिकारी, जमवारामगढ़, सत्यपाल सिंह को सहायक कलक्टर एवं कार्यपालक मजिस्टे्रट, खण्डेला, सीकर, शुभकरण बेनिवाल को उपखण्ड अधिकारी, नादोती, जगदीश चन्द हेडा को उपखण्ड अधिकारी, पीपलू, टोंक, बृजमोहन नोगिया को सहायक कलक्टर एवं कार्यपालक मजिस्टे्रट मुख्यालय, फागी, प्रियंका जोधावत को उपखण्ड अधिकारी, चित्तौडग़ढ़, अरविन्द कुमार सेंगवा को उपखण्ड अधिकारी, भोपालगढ़, रामचन्द्र पोटलिया को उपखण्ड अधिकारी, विजय नगर, करतार सिंह पूनिया, उपखण्ड अधिकारी,हनुमानगढ़, ज्ञान चन्द रैगर, उपखण्ड अधिकारी, बारां, बृजमोहन बैरवा, उपखण्ड अधिकारी, अन्ता, रामस्वरूप बडगूर्जर, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद-कम-अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ईजीएस, करौली, कैलाश चन्द रैगर, उपखण्ड अधिकारी, अटरू, मोहन लाल जाट, उपखण्ड अधिकारी, सूरतगढ़, मदनलाल सिहाग, सहायक कलक्टर एवं कार्यपालक मजिस्टेट, मुख्यालय, धौलपुर लगाया गया है।
उपखण्ड अधिकारियों के सर्वाधिक तबादलों वाली इस सूची में आरएएस मोहनलाल जाट को उपखण्ड अधिकारी, सूरतगढ़, मदन लाल सिहाग को सहायक कलक्टर एवं कार्यपाल मजिस्टे्रट (मु.) धौलपुर, नरेन्द्र सिंह कुलहरी को उपखण्ड अधिकारी, माण्डल, कैलाश चन्द्र लखारा को अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद-कम-अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ईजीएस, बंूदी लगाया गया है। साथ ही अमर सिंह को अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्टे्रट, डीग, भरतपुर, मोहन लाल गुप्ता को उपखण्ड अधिकारी, मण्डरायल, राम शरण शर्मा को उपखण्ड अधिकारी, सेपऊ, धौलपुर, राम प्रताप को उपखण्ड अधिकारी, भरतपुर, कमला को उपखण्ड अधिकारी, पीसांगन, अजमेर की जिम्मेदारी दी गई है। आरएएस मुकेश नागर को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, करौली, राजेश वर्मा को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, धौलपुर की जिम्मेदारी सौंपी है। साथ ही राजपाल सिंह यादव को शासन उप सचिव, कार्मिक (ख) विभाग, जयपुर, राकेश कुमार जायसवाल को अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्टे्रट शहर कोटा, पोकर मल को भू-प्रबंध अधिकारी, कोटा, द्वारका प्रसाद गुप्ता को निदेशक (प्रोक्योरमेंट) राजस्थान चिकित्सा सेवाएं निगम, जयपुर, सुरेन्द्र माहेश्वरी को मुख्य सम्पदा अधिकारी राजस्थान आवासन मण्डल, जयपुर, रामेश्वर दयाल मीण को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, दौसा का जिम्मा सौंपा गया है।
तबादलों के इसी क्रम में आरएएस टीकमचन्द बोहरा को अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्टे्रट, भीलवाड़ा लगाया गया हे। वे अब तक मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद दौसा का कामकाज देख रहे थे। रमेश चन्द सोलंकी को शासन उप सचिव, गृह (मानवाधिकार) विभाग, जयपुर, प्रमोद कुमार जैन को उपखण्ड अधिकारी, पहाड़ी, भरतपुर, ब्रजेन्द्र सिंह परमार को शासन उप सचिव, शिक्षा विभाग, जयपुर, उम्मेदी लाल मीणा को उपखण्ड अधिकारी, रामगढ़, अलवर, दीपक नन्दी को अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्टे्रट, अलवर द्वितीय, यशोदा नन्दन श्रीवास्तव को उपखण्ड अधिकारी, बनेड़ा, भीलवाड़ा, अमानुल्लाह खान को उपखण्ड अधिकारी, नगर, भरतपुर, प्रतिष्ठा पिलानिया को उपखण्ड अधिकारी, कामा, भरतपुर सहित शिवचरण मीणा उपखण्ड अधिकारी, सिरोही, राजेन्द्र कृष्ण को शासन उप सचिव, शिक्षा विभाग, जयपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही साथ सीमा सिंह को अतिरिक्त निदेशक, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, जयपुर, भगवान सहाय शर्मा को शासन उप सचिव, देवस्थान विभाग, जयपुर, राजपाल सिंह चौहान को शासन उप सचिव, गृह (कारागार) विभाग, जयपुर, सुवा लाल को अतिरिक्त निदेशक (अनुसूचित जाति उपयोजना मोनिटरिंग) सामाजिक न्याय विभाग, जयपुर में लगाया गया है। इसी तरह अशोक कुमार पुरुसवानी को उपखण्ड अधिकारी, छीपाड़ौद, बांरा, कैलाश नारायण मीणा को सहायक आयुक्त-कम-सहायक सचिव, सहायता विभाग, जयपुर, सुधांशु सिंह को उप निदेशक, प्रोटेक्टिव लेजिस्लेशन, टीएडी, उदयपुर, आकाश तोमर को अति. निजी सचिव राज्यमंत्री संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार, नई दिल्ली, भगवती जेठवानी, उप निदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग, कोटा, दीनानााि बब्बल को उपखण्ड अधिकारी, बानसूर, अलवर व ओमप्रकाश बुनकर-1 को उपखण्ड अधिकारी, टोंक में जिम्मेदारी संभालने के आदेश सरकार ने जारी किए हैं।
इस सूची में आरएएस राजेन्द्र कृष्ण अपने नवीन पद के कार्य के साथ-साथ सचिव, राजस्थान गो-सेवा कमीशन, जयपुर के पद एवं बृजेन्द्र सिंह परमार, अपने नवीन पद के साथ निदेशक, आयोजना (जनशक्ति) विभाग जयपुर के पद का अतिरिक्त कार्यभार भी आगामी आदेशों तक देखेंगे।
0 comments:
Post a Comment