महाराष्ट्र में अतिरिक्त मुख्य सचिव बेंजमिन सहित कई आईएएस अफसर इधर-उधर


सरकार ने एक आदेश जारी कर वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को इधर-उधर कर दिया है। महाराष्ट्र सरकार के इस री-शफल आदेश में अतिरिक्त मुख्य सचिव टी.सी. बेंजमिन का भी नाम है। बेंजमिन को अब नए पद के तौर पर नागरिक चिकित्सा विभाग, शहरी विकास विभाग में लगाया गया है। 1979 बैच के आईएएस बेंजमिन चार सालों तक शहरी विकास विभाग में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। 
इसी आदेश में सरकार ने प्रमुख शासन सचिव मनु कुमार श्रीवास्तव को भी शहरी विकास (द्वितीय) से शहरी विकास (प्रथम) में नियुक्ति दी गई है। इसी क्रम में मुंबई पोर्ट ट्रस्ट के डिप्यूटी चेयरमेन श्रीकांत सिंह ने मनु कुमार का स्थान ले लिया है। महराष्ट्र कॉटन फेडरेशन के प्रबंध निदेशक उज्जवल का तबादला कर उन्हें महिला एवं बाल विकास विभाग में प्रमुख शासन सचिव के पद का जिम्मा सौंप दिया गया है। थाने के जिला कलक्टर अबासाहेब जारद को अब सर्व शिक्षा अभियान में निदेशक पद पर नियुक्ति दी गई है। नासिक के जिला कलक्टर पी. वेलासारू का भी तबादला कर दिया गया है। वे अब थाने कलक्टर का पद संभालेंगे और सांगली कलक्टर श्याम वर्धने को नागपुर नगर निगम आयुक्त पद का जिम्मा सौंपा गया है।
Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment