सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी डॉ. सैय्यद नसीम अहमद जैदी अब चुनाव आयुक्त की भूमिका में नजर आएंगे। 1976 बैच के आईएएस अधिकारी रह चुके जैदी नागरिक उड्डयन में भी लम्बी सेवाएं दे चुके हैं।
उत्तर प्रदेश काडर के आईएएस रह चुके जैदी 30 नवम्बर 2010 को सेवानिवृत्त हो गए थे। बेहतरीन सेवाओं को लेकर चर्चित रहे जैदी ने अपना प्रशासनिक सेवाओं का सफर सहायक कलक्टर, उन्नाओ से शुरू किया था। वे फर्रुखाबाद, गाजियाबाद के जिला कलक्टर भी रहे। बरेली विकास प्राधिकरण के आयुक्त, संयुक्त सचिव, नागरिक उड्डयन सहित इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाईजेशन (आईसीएओ) में भारत का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं। साथ ही उन्होंने महानिदेशक, डीजीसीए के पद पर भी सेवाओं का अनुभव ले चुके हैं।
0 comments:
Post a Comment