अपने कामकाज और विनम्र मिजाज के चलते बहुचर्चित राजस्थान लोक सेवा अधिकारी व सीईओ नगर निगम डॉ. लोकनाथ सोनी की शक्तियों में सरकार ने इजाफा किया है। पिछले दिनों सोनी ने राज्य सरकार से राजस्थान नगरपालिक अधिनियम 2009 की धारा 313 एवं 326 के तहत आपात स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था करने की शक्तियां देने का अनुरोध किया था। जिसे हाल ही सरकार ने स्वीकार कर लिया है। यह अधिकार इससे पहले जिला कलक्टर के पास हुआ करते थे, जो अब सीईओ को सौंपे गए हैं। सोनी के कामकाज के तरीकों के मद्देनजर ही अब माना जा रहा है कि जयपुर शहर की सफाई व्यवस्था को नई गति मिलेगी। अधिकार मिलने के बाद सोनी ने सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए ठेकेदारों से प्रस्ताव आमंत्रित कर लिए हैं।
गौरतलब है कि सोनी के प्रबंध कौशल की सरकार ही नहीं, बल्कि पूरा राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों का खेमा और भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी भी कायल हैं। सोनी कई महत्त्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दे चुके हैं। टेनिस, बैडमिंटन और पढऩे-लिखने के शौकीन सोनी ने एम.ए., एलएलबी, डीएलएल डिग्रियों के साथ डॉक्टरेट भी की है और वे आर.ए.पोद्दार इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में एचआर से प्रबंधन डिग्री भी ले चुके हैं। 2010 में प्रबंधन कोर्स में सोनी पोद्दार में टॉपर भी रहे हैं। सोनी 1984 बैच के आरएएस अधिकारी हैं।
0 comments:
Post a Comment