आईआरएस कौशल कुमार शर्मा ने कहा सेवाओं को अलविदा!


इंडियन रेवेन्यू सर्विसेज-इनकम टैक्स के वरिष्ठ अधिकारी कौशल कुमार शर्मा ने अपनी सेवाओं को अलविदा कह दिया है। कौशल कोच्ची में कमिशनर इनकम टैक्स-1 के पद पर सेवाएं दे रहे थे, जहां से उन्होंने सरकार को इस्तीफा भेज दिया है।
कौशल बतौर फाईनेंशियल इनवेस्टीगेटर विशेष पहचान रखते हैं। अपने कामकाज और त्वरित निर्णय क्षमता को लेकर खास पहचान बनाने वाले कौशल सीसीआई के महानिदेशक पद पर भी सेवाओं का अनुभव ले चुके थे। आयकर से जुड़े महत्त्वपूर्ण कानून लागू करवाने और कर जुटाकर देश का खजाना भरने के लिए भी कौशल पहचाने गए हैं। आईआईटी, रुड़की से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई और बेंगोर विश्वविद्यालय से पीएचडी कर चुके कौशल एलएलबी और एमए अर्थशास्त्र में भी डिग्री ले चुके हैं। साथ ही उन्होंने लंदन के किंग्स कॉलेज से पीजी डिप्लोमा इन इकोनॉमिक्स फॉर काम्पीटिशन लॉ भी किया है।

Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment