उत्तर प्रदेश काडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पंकज अग्रवाल को सरकार ने नई जिम्मेदारी सौंपी है। पंकज अब उपभोक्ता मामलात विभाग के सचिव के पद का कामकाज संभालेंगे।
पंकज 1978 बैच से ताल्लुक रखते हैं। हालांकि पंकज उपभोक्ता मामलात में सचिव बनाए गए हैं, लेकिन इस विभाग से उनका गहरा नाता रहा है। पंकज अब तक इसी विभाग में विशेष सचिव का जिम्मा देख रहे थे। विशेष सचिव से पहले पंकज ने उपभोक्ता मामलात में ही अतिरिक्त सचिव की जिम्मेदारी भी संभाली। इसके अलावा पंकज उत्तर प्रदेश में कई महत्त्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दे चुके हैं। जिनमें सूक्ष्म, लघु उद्योग, संचार एवं तकनीक, रेवेन्यू, ट्रांसपोर्ट, प्राथमिक शिक्षा विभाग इत्यादि में सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने दिल्ली में शहरी विकास विभाग में भी लम्बे समय तक सेवाएं दी हैं।
0 comments:
Post a Comment