चर्चित युवा आईएएस अधिकारी नीरज के. पवन के 33वें जन्मदिन पर पाली में बड़े रक्तदान शिविर की तैयारियां इन दिनों जोरों पर हैं। इस रक्तदान शिविर में नीरज सबसे पहले रक्तदान करेंगे और फिर विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी और संस्थाओं के सदस्यों सहित पाली जिले के निवासी बड़ी संख्या में रक्तदान में भाग लेंगे। यह पूरा आयोजन महर्षि नवल शक्ति संघ राजस्थान के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्ञानचन्द्र पारख कर रहे हैं। पारख पाली विधायक हैं। साथ ही कार्यक्रम में भाग ले रहे विशिष्ठ अतिथियों में नगर परिषद सभापति केवलचन्द गुलेच्छा, उपखण्ड अधिकारी माउण्ट आबू जितेन्द्र कुमार सोनी, जिला परिषद् जालौर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी.आर. पंडत, पूर्व सभापति नगर परिषद्, पाली प्रदीप हिंगड़ और लॉयन्स क्लब पाली के अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा भाग ले रहे हैं।
गौरतलब है कि नीरज के. पवन इन दिनों मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्टे्रशन में छठी मिड करियर टे्रनिंग फेज-3 में भाग ले रहे हैं। नीरज 24 अगस्त को टे्रनिंग पूरी कर वापस पाली लौट रहे हैं।
0 comments:
Post a Comment