आज से 15 आईएएस अधिकारी कोयंबटूर में लेंगे ट्रेनिंग


तमिलनाडु काडर के 15 आईएएस अधिकारी ट्रेनिंग के सिलसिले में अगले पांच दिनों तक तमिलनाडु फॉरेस्ट एकेडमी में ट्रेनिंग लेंगे। यह विशेष कोर्स काडर के ऐसे आईएएस अधिकारियों के लिए है, जो काडर से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन तमिलनाडु से बाहर सेवाएं दे रहे हैं।
आज से शुरू हुई फॉरेस्ट एण्ड एन्वायरमेंट कंजर्वेशन विषयक ट्रेनिंग पांच दिनों तक चलेगी। यह ट्रेनिंग तमिलनाडु फॉरेस्ट एकेडमी की हैरिटेज बिल्डिंग में आयोजित की जा रही है। इस ट्रेनिंग में भाग ले रहे अधिकारी 1986 से 2003 बैच के हैं। इस ट्रेनिंग का उद्देश्य मुख्यधारा में सेवाएं दे रहे अधिकारियों के साथ मिलकार विकास के साथ पर्यावरण के जुड़ाव को बनाए रखने का उद्देश्य प्रोत्साहित करना है। तमिलनाडु में अपनी तरह का यह कोर्स पहली बार आयोजित किया गया है। इस कोर्स को बनाने और अधिकारियों के लिए चलाने के लिए मुख्य सचिव देबेन्द्रनाथ सारंगी ने अहम भूमिका निभाई है। कोर्स के दौरान अधिकारियों को दो दिनों तक फील्ड में भी विजिट करवाई जाएगी। इस फील्ड विजिट में मुदुमलाई टाईगर रिजर्व और अन्नामलाई टाईगर रिजर्व में अधिकारी विजिट करेंगे। 
Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment