भारतीय विदेश सेवा के जाने-माने अधिकारी दिनकर खुल्लर को भारत सरकार ने बेल्जियम में राजदूत बनाने का आदेश जारी किया है। फिलहाल दिनकर वियना में भारत के राजदूत पद पर सेवाएं दे रहे हैं।
नई दिल्ली में 1954 में जन्मे और पले-बढ़े दिनकर ने सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली से ही अपनी पढ़ाई पूरी की। 1973 में यहां से स्नातक डिग्री लेकर खुल्लर ने दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में दाखिला लिया। यही से स्नातकोत्तर की डिग्री लेकर खुल्लर ने तीन साल (1975-78) उन्होंने सेंट स्टीफंस कॉलेज में अध्यापन का कार्य किया। साथ-साथ सिविल सेवा की तैयारियां भी करते रहे। मजबूत तैयारी के साथ 1978 बैच में खुल्लर का चयन भारतीय विदेश सेवा के लिए हुआ। अपने चयन के बाद खुल्लर ने लगातार दिल्ली में भारत के प्रतिनिधि के तौर पर कई देशों में सेवाएं दी। 1999 में खुल्लर मोस्को स्थित भारतीय दूतावास में भी नियुक्त रहे। इसके बाद रोम फिर सियोल में भी उन्होंने अपनी सेवाएं दी। बतौर भारतीय राजदूत उन्होंने बाकू, अजरबाईजन, सोफिया, बुल्गारिया में सेवाएं दी। रंगमंच, ब्रिज और खेलों में रुचि रखने वाले खुल्लर रशियन और इटैलियन बड़ी धाराप्रवाह से बोलते हैं।
0 comments:
Post a Comment