जवाहर ठाकुर बने कंट्रोलर जनरल ऑफ एकाउंट्स


इंडियन सिविल एकाउंट्स सर्विसेज से ताल्लुक रखने वाले वरिष्ठ अधिकारी जवाहर ठाकुर को वित्त मंत्रालय में नई जिम्मेदारी मिली है। वे अब वित्त मंत्रालय के तहत कंट्रोलर जनरल ऑफ एकाउंट्स की जिम्मेदारी निभाएंगे।
ठाकुर अपने कामकाज में तकनीकी प्रयोगों की वजह से पहचाने जाते हैं। हाल ही उन्होंने सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (सीबीडीटी) में रेवेन्यू एकाउंटिंग को पूरी तरह कम्प्यूटरीकृत करने का सफल प्रयास किया है। ठाकुर 1979 बैच के अधिकारी हैं। जिम्मेदारियों के लिहाज से देखें, तो ठाकुर भारत सरकार के लिए एकाउंटिंग का प्रबंधन और तकनीकी रूप से मजबूती के पक्ष को संभालेंगे। साथ ही वे सरकार के खर्चों, आय, कर्ज इत्यादि से जुड़ा क्रिटिकल एनालिसिस करके हर महीने वित्त मंत्री को सौंपेंगे। इसके अलावा संसद के लिए एनुअल एप्रोप्रिएशन एकाउंट्स सहित यूनियन फाईनेंस एकाउंट्स भी तैयार करेंगे।
Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment