आम जनता के लिए बेहतरीन योजनाओं को अमलीजामा पहनाने वाले मशहूर आईएएस खुर्शीद अहमद एक बार फिर चर्चा में हैं। जम्मू-कश्मीर काडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी खुर्शीद अहमद गानई को सरकार ने नई जिम्मेदारी सौंपी है। खुर्शीद 1982 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और अब भारत सरकार ने एक आदेश जारी कर उन्हें गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव पद का जिम्मा सौंप दिया है।
बीते 25 सालों में खुर्शीद की यादगार सेवाएं रही हैं। अपनी सेवाओं की वजह से ही उन्हें राज्यपाल की ओर से स्वर्ण पदक भी मिल चुका है। खुर्शीद अनुभवी ब्यूरोक्रेट माने जाते हैं। उन्हें जम्मू कश्मीर मुख्यमंत्री का प्रमुख सचिव पद पर भी सेवाएं देने का मौका मिल चुका है। साथ ही वे संयुक्त सचिव सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। खुर्शीद राजस्थान के बिट्स पिलानी से मेकेनिकल इंजीनियरिंग स्नातक (1979) विद्यार्थी रहे हैं और उन्होंने अपनी स्नातकोत्तर डिग्री आईआईटी दिल्ली से 1982 में ली है।
0 comments:
Post a Comment