सरकार ने एक आदेश जारी कर दो अधिकारियों के पदों में बदलाव किया है। दोनों ही अधिकारी आईपीएस हैं। इस बदलाव में आईपीएस अखिल कुमार जो लम्बे समय से स्टडी लीव पर चल रहे थे, अब लौट आए हैं। अखिल को डीआईजी (फूड सेल) के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसी प्रकार आईजी पीएसी (पश्चिम जोन-मुरादाबाद) राजीव कृष्णा का तबादला गोरखपुर पीटीसी में आईजी रैंक पर ही कर दिया गया है।
0 comments:
Post a Comment