पाली कलक्टर नीरज के. पवन को परिवार कल्याण का श्रेष्ठ पुरस्कार


अपने कामकाज और आम आदमी से जुड़कर योजनाओं को अमलीजामा पहनाने वाले चर्चित आईएएस अधिकारी व पाली जिला कलक्टर नीरज के. पवन पुरस्कृत होंगे। नीरज को यह पुरस्कार परिवार कल्याण को लेकर पाली जिले में उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन की वजह से दिया जा रहा है।
2003 बैच के युवा आईएएस अधिकारी नीरज को यह सम्मान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ओटीएस, जेएलएन मार्ग, जयपुर में कल सवेरे 9 बजे आयोजित एक कार्यक्रम में देंगे। नीरज पहले ऐसे कलक्टर हैं, जो यह सम्मान लगातार तीसरी बार ले रहे हैं। साथ ही नीरज बेस्ट कलक्टर अवॉर्ड - 2009 सहित नरेगा को सही रूप में लागू करवाने को लेकर भी प्रधानमंत्री से सम्मानित हो चुके हैं। नीरज फिलहाल पाली जिला कलक्टर हैं और मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन  में छठी मिड करियर ट्रेनिंग प्रोग्राम फेज-3 में भाग ले रहे हैं। नीरज को इंडोनेशिया में चिकित्सा योजनाओं को जानने समझने के लिए एक सप्ताह तक जाने का मौका भी मिल चुका है। ओटीएस में आयोजित इस सम्मान समारोह में शरीक होने नीरज मसूरी से सीधे जयपुर आ रहे हैं। नीरज पाली से पहले भरतपुर, डुंगरपुर और करौली में भी सेवाएं दे चुके हैं।

Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

2 comments: