1990 बैच के आईआरएस सैय्यद नासिर अली को सरकार ने नई जिम्मेदारी सौंप दी है। नासिर अब एयर इंडिया के संयुक्त प्रबंध निदेशक के पद का जिम्मा संभालेंगे।
उड्डयन मंत्रालय की ओर से जारी एक ताजा आदेश के बाद नासिर को एयर इंडिया और इंडियन एयरलाइंस के एचआर का कामकाज देखने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि नासिर धर्माधिकारी कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर दोनों कंपनियों के एचआर का कामकाज संभालेंगे। यह जिम्मा नासिर को देने के पीछे सबसे अहम कारण उनका धर्माधिकारी कमेटी के पैनल में शामिल होना बताया जा रहा है।
0 comments:
Post a Comment