बागड़ा को नाल्को सीएमडी पद पर तीन महीने का एक्सटेंशन


नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी (नाल्को) में अपने कामकाज, बेहतरीन साख और कंपनी को खास ऊंचाईयों तक ले जाने में कामयाब रहे बी.एल. बागड़ा को सीएमडी पद पर तीन महीने का एक्टेंशन मिल गया है। बागड़ा ने 2007 में बतौर निदेशक (वित्त) नाल्को ज्वॉइन किया था।
बागड़ा के कामकाज की वजह से ही उन्हें फरवरी 2011 में सीएमडी पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया था। यह अतिरिक्त जिम्मेदारी भी बागड़ा ने बखूबी निभाई। देश के सरकारी उपक्रमों में बागड़ा की दूरदर्शी सोच, नाल्को के लिए लाभकारी प्रोजेक्ट तैयार करने और कंपनी के लिए लम्बी अवधि की योजनाएं बनाकर उन्हें अमलीजामा पहनाने के लिए खास पहचान बनी है। नाल्को में आने से पहले बागड़ा राइट्स के निदेशक (वित्त) की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। वहां भी उन्होंने कई ऐसी योजनाओं को अमलीजाम पहनाया, जो राइट्स के लिए बेहद लाभकारी साबित हुई।
Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment