बीकानेर के संभागीय आयुक्त आनंद कुमार बीस दिनों की महत्त्वपूर्ण ट्रेनिंग के लिए यूएसए चले गए हैं। 8 जुलाई से 27 जुलाई तक चलने वाली इस ट्रेनिंग में सरकार ने विशेष रूप से आनंद को भेजा है।
फिस्कल डीसेंट्रलाईजेशन एण्ड लोकल गवर्नमेंट फाईनेंशियल मैनेजमेंट विषयक इस बीस दिवसीय ट्रेनिंग का आयोजन यूएसए की ड्यूक युनिवर्सिटी में करवाया गया है। आनंद की विदेश में यह पहली ट्रेनिंग है। इससे पहले आनंद अपने ही देश में आयोजित जूनियर लेवल-1992-95 बैच (2001-02 में आयोजित) की ट्रेनिंग मसूरी स्थिति आईएएस अकादमी में ले चुके हैं। इसके अलावा ई-गवर्नेंस एण्ड इट्स बेनिफिट विषयक ट्रेनिंग आनंद ने बंगलुरू स्थिति आईआईएम से ली है। साथ ही 2007-08 में उन्होंने इमर्जिंग ट्रेंड्स इन एडमिनिस्टे्रटिव लॉ विषयक ट्रेनिंग बंगलुरू स्थिति नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया युनिविर्सिटी से ली। यूएसए जाने से पहले आनंद 09-10 में चेंजिंग एग्रीकल्चर एण्ड रूरल डेवल्पमेंट पॉलिसीज विषयक ट्रेनिंग बंगलुरू के आईआईएम से ले चुके हैं। अब तक अपने ही देश में कुल 5 सप्ताह की ट्रेनिंग का अनुभव रखने वाले आनंद कुमार जयपुर, धौलपुर, डूंगरपुर, बाड़मेर, राजसमंद, उदयपुर, अजमेर सहित बीकानेर में अब तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
0 comments:
Post a Comment