8 सप्ताह तक साथ-साथ 97 ऑफिसर्स




मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन में इन दिनों छठी मिड करियर ट्रेनिंग प्रोग्राम फेज-3 का आयोजन किया जा रहा है। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग लेने के लिए देशभर के 24 प्रदेशों से 93 आईएएस अधिकारी शामिल हुए हैं। साथ ही इस ट्रेनिंग में श्रीलंका एडमिनिट्रेस्ट्रेटिव सर्विसेज के 4 अधिकारी भी भाग ले रहे हैं।
फेज-3 के इस ट्रेनिंग कोर्स का उद्घाटन अकादमी निदेशक व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पदमवीर सिंह ने किया। इस मौके पर कोर्स टीम भी मौजूद रही। कोर्स टीम में रंजना चोपड़ा (कोर्स कॉर्डीनेटर), ज्ञानेन्द्र डी. (एसोसिएट कोर्स कॉर्डीनेटर) और डॉ. प्रेम सिंह (एसोसिएट कोर्स कॉर्डीनेटर) उद्घाटन के मौके पर उपलब्ध रहे। आठ सप्ताह तक चलने वाली इस ट्रेनिंग का समापन 24 अगस्त को होगा।



Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment