एसबीबीजे सीजीएम बने एस.के. सिंह


स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर के 1976 बैच के परिवीक्षाधीन अधिकारी एस. के. सिंह ने अब एसबीबीजे के सीजीएम का कार्यभार संभाल लिया है। सिंह इससे पहले स्टेट बैंक ऑफ ट्रावनकोर में महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत थे।
स्टेट  बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर में सिंह को खुदरा बैंकिंग विभाग सौंपा गया है। सिंह की बैंकिंग में खासी पकड़ है और अपने कामकाज और बेहतर सेवाओं की वजह से सिंह बैंकिंग इंडस्ट्री के चर्चित अधिकारियों में शामिल हैं।
Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment