डॉ. सदासुखी आचार्य अब मेडिकल डायरेक्टर


राजस्थान के बहुचर्चित यूरोलॉजिस्ट व किडनी विशेषज्ञ डॉ. टी. सी. सदासुखी आचार्य अब महात्मा गांधी अस्पताल में अपनी सेवाएं देंगे। सदासुखी इससे पहले सवाई मानसिंह चिकित्सालय में सेवाएं दे रहे थे।
महात्मा गांधी अस्पताल की प्रबंध कमेटी ने डॉ. सदासुुखी आचार्य को मेडिकल डायरेक्टर का पदभार सौंपा है। गौरतलब है कि डॉ. सदासुखी250 सफल किडनी प्रत्यारोपण ऑपरेशन कर चुके हैं और उन्हें यूरोलॉजिकल कैंसर, स्टोन सर्जरी, रीकंस्ट्रक्टिव सर्जरी व प्रोस्टेट सर्जरी मेंं महारथ हासिल है।
Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment